जयपुर,जून। भरतपुर जिले के बयाना में कोरोना वैश्विक महामारी को मात देने में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, नगरपालिका और मीडिया के प्रतिनिधियों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान किया जायेगा। इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पंडित रोशन लाल शर्मा स्मृति संस्थान करेगा। संस्थान के अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 18 जून को पंडित जी की पुण्य तिथि पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जायेगा। इनमे प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, नगरपालिका और मीडिया से जुडे लोगों का होगा सम्मान|
शर्मा ने बताया कि कोविड 19 में एक जगह लोगों के एकत्रित न होने, सामजिक दूरी रखने जैसे नियमों की पालना में संस्थान किसी प्रकार का समारोह नही करेगा। कोरोना वारियर्स का सम्मान ऑनलाइन किया जायेगा। संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि बयाना ने कोविड 19 को मात दी है। यहां के कोरोना वॉरियर्स की निस्वार्थ सेवा से कोरोना पॉजिटिव्स जल्दी ही स्वस्थ हो गये। किसी प्रकार की जन हानि न होना बयाना के लिए बडी एवं सुखद उपलब्धि रही है। कोविड 19 से बयाना को स्वस्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पं. रोशन लाल शर्मा स्मृति संस्थान द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
बयाना में खादी आंदोलन से जीवन भर जुडे रहने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पंडित रोशन लाल शर्मा ने स्वतन्त्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नेताजी के नाम से मशहूर रोशन लाल शर्मा ने बयाना तहसील के गांव-गांव में पद यात्रा करके शिक्षा की अलख जगाई और लोगों को जल संरक्षण के उपाय बताये। ताम्र पत्र से सम्मानित बयाना के गौरवशाली पुरूष रोशन लाल शर्मा के मरणोपरान्त उनके पैतृक गांव बिड्यारी के राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय को राज्य सरकार ने पंडित रोशन लाल शर्मा के नाम से 6 जून, 2010 को अलंकृत करके नेताजी को चिरस्मरनीय बना दिया है।